उत्तराखण्ड
जंगल में धामी सरकार का चला बुलडोजर 22 हेक्टेयर वन भूमि हुई खाली,तराई पश्चिम डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के नेतृत्व में हुई कार्रवाई…

उत्तराखंड जंगल में धामी सरकार का बुलडोजर चला 22 हेक्टेयर वन भूमि हुई खालीचित्र प्रतीकात्मकउत्तराखंड ब्यूरोरामनगर ,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा के दौरान दिए आदेश के बाद तराई पश्चिम में करोड़ों रु की वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया गया।ये बेशकीमती भूमि सालों से वन गुज्जरों के कब्जे में थी। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के उपरांत तराई पश्चिम वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज की पश्चिम शिवनाथपुर बीट मे गुज्जरों द्वारा अतिक्रमण की गयी लगभग 22 हेक्टेयर वन भूमी से अतिक्रमण को अवैध कब्जेदारी से मुक्त कर लिया गया है डीएफओ ने बताया उक्त वन भूमि आरक्षित वन क्षेत्र के भीतर थी जिसे वन विभाग कब्जे मे लिया गया।इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान तराई पश्चिम वन प्रभाग की समस्त रेंज का स्टाफ, राजस्व स्टाफ, पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।जानकारी के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह ही इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था और एडीजी मुरुगेशन को अवैध कब्जे हटाने और उक्त भूमि को वन विभाग में वापिस लिए जाने के लिए निर्देशित किया था।अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डा पराग मधुकर धकाते ने बताया कि जंगलों से अतिक्रमण हटाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके बाद विभाग ने अपना अभियान शुरू किया है।उन्होंने बताया कि अभी तक 6 हजार एकड़ से अधिक वन भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है।हर हाल में हटाया जाएगा अतिक्रमण, जंगल में अवैध रूप से बाहरी लोग आकर अतिक्रमण करने की सूचनाएं मिली है, हमने जंगल को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए है।..सीएम पुष्कर सिंह धामी







