Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर : ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक हुई संपन्न,विकास कार्यों की गई समीक्षा…

क्षेत्र पंचायत प्रमुख रामनगर श्रीमती मंजू नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को विकासखंड रामनगर सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में विकासखंड के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।

बैठक में क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ ही जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
सदन में ग्राम प्रधान धर्मपाल सिंह नेगी द्वारा नयागांव एवं चौपड़ा गाँव में जल जीवन मिशन के तहत कराए गए कार्यों की गुणवत्ता व पेयजल लाइनों के लीकेज के बारे में सदन में मामला रखा। इस सम्बन्ध में जल सस्थान से आए अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि बजट प्राप्त होने पर शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे तथा लीकेज को शीघ्र ही ठाक करा लिया जाएगा। बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को रखा। जिस संबंध में संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया कि अनेक पेयजल लाइनों के पूर्ण निर्माण हेतु बजट का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। शीघ्र ही धनराशि प्राप्त होने पर योजनाओं में अवशेष कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है टैंकरों के माध्यम से उन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश जल संस्थान को दिए गए ।

क्षेत्र पंचायत सदस्य मालधनचौड द्वारा विद्युत कटौती को रोकने, लटके विद्युत तारों को ठीक करने
के साथ ही लघु सिंचाई को नियमित सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने गूलों की मरम्मत किए जाने,बाढ़ सुरक्षा कार्य सहित जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा हेतु तार बाढ़ व सुरक्षा दीवार का निर्माण संबंधित मामला रखा गया। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के साथ ही बाढ़ सुरक्षा हेतु शासन को डीपीआर बनाकर भेजे जाने के संबंध में अवगत कराया। विभाग से आए अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि प्रथम चरण पर वित्तीय स्वीकृति मिलते ही बाढ़ सुरक्षा कार्य को सुचारू रूप से कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणाओं में भी कुछ गांव में बाढ़ सुरक्षा के कार्य सम्मिलित है मार्च महीने तक वित्तीय स्वीकृति होने के उपरांत उक्त कार्य को भी प्रारम्भ कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को सदन के माध्यम से रखा गया जिस पर विभागों से आए अधिकारियों द्वारा इन समस्याओं के त्वरित समाधान व आवश्यक कार्यवाही की बात कही।

बैठक में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी सुरेन्द्र प्रकाश बैनी, खण्डविकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाण्डे सहित क्षेत्र के जिला पचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य,विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]