उत्तराखण्ड
भाई ने बहन को पीटने वाले जीजा के खिलाफ आख़िर ऐसा क्या किया…
हल्द्वानी- कुसुमखेड़ा के गोपाल आर्य ने हल्द्वानी के मुखानी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर अपने बहनोई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बहन का विवाह करीब आठ साल पहले हल्द्वानी के भीमताल के गांव खुटानी के एक व्यक्ति से हुई थी। बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति, सास व ससुराल पक्ष के अन्य लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। पति भी रोजाना शराब पीकर उनकी बहन के साथ मारपीट कर गाली गलौज करता था। कमरे में बंद कर उसे मानसिक यातनाएं दी जाती थीं।
इससे बहन की दोनों छोटी बच्चियों में भी डर पैदा हो गया और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी। बताया कि आरोपित व्यक्ति इस समय हरिद्वार में कार्यरत है। जहां उनकी बहन और दोनों बच्चे भी साथ में रह रहे थे, लेकिन वहां भी बहन के साथ मारपीट का क्रम चलता रहा। बताया कि कुछ दिन पहले वहां से मकान मालिक ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि उनकी बहन को बुरी तरह मारा पीटा है, जिससे उसे गंभीर चोटें लगी हैं। साथ ही आरोप लगाया कि वहां पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनकी बहन के गंभीर चोटें आने से वह अपनी बहन को अपने घर हल्द्वानी ले आए। जहां उपचार के लिए उसे बेस अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। उन्होंने आरोपित बहनोई के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में गोपाल की बहन की ओर से भी महिला समाधान केंद्र में शिकायत दर्ज कर पति पर शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने को कहा गया है।