उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सड़क हादसे में जीजा साले की हुई दर्दनाक मौत…
उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच शुक्रवार तड़के हल्द्वानी-बाजपुर मार्ग पर एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। गड़प्पू क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए मृतक दोनों लोगों का। रिश्ता जीजा साले का है।
गाजियाबाद से नैनीताल की ओर जा रही टाटा टियागो कार (UP 14 GN 4349) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सुबह करीब 7:30 बजे गड़प्पू चौकी से कांस्टेबल मिथुन कुमार ने दुर्घटना की सूचना दी। दुर्घटना स्थल से सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन द्वारा बाजपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दो गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी कालाढूंगी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।





