उत्तराखण्ड
डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध आख़िर क्यों किया कार्यबहिष्कार…
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों ने आज से अपनी हड़ताल शुरू कर दी है अपने मानदेय को बढ़ाने को लेकर एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं, हाथों पर काला फीता बांधकर डॉक्टर राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने मानदेय को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं डॉक्टरों का कहना है कि जब देश एक है तो मानदेय एक जैसा क्यों नहीं उन्होंने कहा की उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में इंटर्न एमबीबीएस डॉक्टर को 13 हजार से लेकर 27 हजार तक अच्छा मानदेय मिल रहा है लेकिन उत्तराखंड सरकार 7500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दे रही है जो की एक मजदूर को रोजाना मिलने वाले मानदेय से भी काफी कम है ऐसे में सरकार ने उनकी हालत सरकार ने एक मजदूर जैसी कर दी है, डॉक्टर ने सरकार से मांग करी है कि जब तक उनके मानदेय में सरकार बढ़ोतरी नहीं करेगी तो वह लोग हड़ताल ऐसे ही जारी रखेंगे।