उत्तराखण्ड
यमकेश्वर: थलनदी में ऐतिहासिक गिंदी कौथिक का भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी
यमकेश्वर: राजकीय अजमेर-उदयपुर गेंद मेला विकास समिति द्वारा थलनदी स्थित यमकेश्वर बालिका इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित गिंदी कौथिक (गेंद मेला) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने प्रतिभाग किया, उन्होंने कहा कि इस मेले में शामिल होने का सौभाग्य और स्थानीय लोगों का स्नेह प्राप्त होने से वह अपने आप को आनंदित महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मेला समिति द्वारा किए गए भव्य स्वागत एवं आत्मीय अभिनंदन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। लगभग 150 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहे इस ऐतिहासिक गेंद मेला गिंदी कौथिक, थलनदी के दूसरे दिन दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन के दौरान सौरभ मैठाणी एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विविध खेलकूद प्रतियोगिताएँ तथा विभिन्न विभागों के सरकारी स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर यमकेश्वर मंडल अध्यक्ष भाजपा अनिल रावत जी, मेला समिति थलनदी के अध्यक्ष सुबोध नेगी, उपाध्यक्ष दिनेश खत्री, सचिव रविन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष शीशपाल नेगी, बचन बिष्ट जी (जिला पंचायत सदस्य, उमरोली क्षेत्र), प्रमिला बलूनी (जिला पंचायत सदस्य), डा० सुनीता बौड़ाई (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा), हेमन्त बहुखण्डी (सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी, भाजपा), रमेश गौड़ (पार्षद, देहरादून नगर निगम), विजय जड़ोड़ा (संरक्षक, मेला समिति), डा० मीरा रतूड़ी (पूर्व प्रदेश मंत्री, भाजपा), विनोद डबराल (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), मधुसूदन बलूनी (उद्यमी एवं अध्यक्ष, बलूनी फाउंडेशन), चंडी प्रसाद कुकरेती (संरक्षक, मेला समिति), आयुष बड़ोला (अध्यक्ष, छात्र संघ), मंच संचालक डा० शशी भूषण अमोली तथा गुमालगांव की जिला पंचायत सदस्य कविता डबराल की गरिमामयी उपस्थिति रही। मेले में हजारों की संख्या में स्थानीय जनमानस की सहभागिता ने इस आयोजन को और अधिक भव्य, सफल एवं ऐतिहासिक बना दिया।





