उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : तिरंगा यात्रा से पहले बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष कार्तिक हरबोला ने निकाली बाइक रैली

आज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला के नेतृत्व में एक बाइक यात्रा का आयोजन किया गया यह यात्रा के द्वारा कल जो तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी से निकलकर शहीद पार्क नैनीताल रोड पर आयोजित होने वाली उस मे सम्मिलित होने के लिए लोगों से निवेदन करा गया उन्होनें बताया कि जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर में हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान को जो उसकी हरकतों का जिस शौर्य और पराक्रम से जवाब दिया है।वो पूरे देश के लिए सभी भारतवासियों लिए गर्व की बात है।
इसी को लेकर कल हल्द्वानी में जो तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जा रही है उसमें सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में आएँ.
इस दौरान जिला महामंत्री कनिष्ठ ढिंगरा, मण्डल अध्यक्ष विशु शर्मा, करण श्रीवास्तव, हरीश पांडेय नवीन भट्ट कार्तिक चौहान लोकेश यादव रोहित श्रीवास्तव रौनक।
रितिक तिवाड़ी अक्षय पांडे दिपांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे







