उत्तराखण्ड
भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा ने जागेश्वर धाम में की पूजा अर्चना, देवभूमि में डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा (वीडियो)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना की, इस दौरान उनके साथ अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे। नड्डा ने परिवार के साथ भगवान भोलेनाथ की अराधना की, अल्मोड़ा में विश्व विख्यात जागेश्वर धाम जहां शिव मंदिर के अलावा 125 छोटे और बड़े मंदिर बने हुए हैं।
जहां अलग-अलग भगवान विराजमान है, सावन के महीने में जागेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ रहती है, ऐसे में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवार के साथ दर्शन करके सभी के सुख समृद्धि और देश को कोविड से मुक्ति की प्रार्थना की, जेपी नड्डा के जागेश्वर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने मीडिया से बात करते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना समूचे अल्मोड़ा और कुमाऊं वासियों के लिए सौभाग्य की बात है, ऐसे में सभी भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग उत्साहित है। हाल ही में भाजपा बरेली आँवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा जागेश्वर धाम में पुरोहितों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिससे भाजपा की किरकिरी पूरे उत्तराखण्ड में हुई थी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की गई जागेश्वर धाम में पूजा को भी कही न कही चुनाव के मद्देनजर डैमेज़ कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है। भाजपा द्वारा उत्तराखण्ड की राजनीति में सोच समझ कर निर्णय लिए जा रहें हैं।