उत्तराखण्ड
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने विधानसभा चुनाव में टिकट बटवारे को लेकर दिए यह संकेत…
उत्तराखंड भाजपा की प्रभारी दुष्यंत गौतम इन दिनों हल्द्वानी कालाढूंगी, नैनीताल और लालकुआं के दौरे पर रहे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव का आगाज पार्टी ने प्रभारी के दौरे से कर दिया है।
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से 2022 विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आवाहन भी किया, तो वहीं प्रभारी दुष्यंत गौतम अपनी बैठकों में परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए नजर आए। दुष्यंत गौतम ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जिस प्रकार से कांग्रेस परिवारवाद को बढ़ावा देती है, जिनके यहां भाई भतीजावाद चलता है।
कांग्रेस के अंदर कार्यकर्ताओं से ज्यादा पिता के बाद पुत्र या पिता के बाद पुत्री को राजनीति में आगे बढ़ाने की संस्कृति है, जिसे परिवारवाद कहा जाता है। लेकिन इससे इतर भाजपा के अंदर कार्यकर्ताओं को हमेशा तरजीह मिलती है, भाजपा का हर कार्यकर्ता के अंदर बड़े पदों पर आसीन होने की क्षमता है। प्रभारी दुष्यंत गौतम ने साफ शब्दों में यह संकेत दे दिया है, कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के अंदर परिवारवाद किसी भी तरह से नहीं चलेगा। जिस कार्यकर्ता के अंदर चुनाव लड़ने की काबिलियत होगी पार्टी उसे ही प्रत्याशी बनाएगी, क्योंकि आने वाला चुनाव भाजपा के लिए भी एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
वर्तमान में भाजपा उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज है और इस बार भाजपा ने युवा मुख्यमंत्री और 60 सीटों का लक्ष्य रखा है। जिसे भाजपा हर हाल में कार्यकर्ताओ के बलबूते पूरा करने की कोशिश करेगी।