उत्तराखण्ड
कोविड अस्पताल का श्रेय लेने की होड़ में जुटे भाजपा नेता…
हल्द्वानी: नैनीताल उधमसिंनगर नगर सांसद अजय भट्ट ने आज राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सभी वार्डो को बारीकी से देखकर डीआरडीओ और राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आज शाम तक हॉस्पिटल की सारी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर ली जाय और कल से इस हॉस्पिटल को कोविड मरीजों के लिए खोल दिया जाए,
जिससे उनका यहां पर बेहतर इलाज हो सके, 500 बेड के इस कोविड हॉस्पिटल का नाम जनरल बिपिन जोशी कोविड केयर सेंटर रखा गया हैं, इस हॉस्पिटल में आईसीयू, वेंटिलेटर के साथ ही कई सारी सुविधाएं उपलब्ध है। आपको बता दे डीआरडीओ द्वारा बनाएं जा रहे इस कोविड अस्पताल का निरीक्षण मुख्यमंत्री तीरथ रावत, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के बाद अब सांसद अजय भट्ट ने किया। सभी नेताओं द्वारा कोविड को लेकर समाचार पत्रों व न्यूज़ चैंनलों में स्पेस लेने की होड़ सी मची हुई है,
क्योंकि राज्य सरकार द्वारा कोविड को लेकर कोई ठोस रणनीति तैयार नही की गई है। डीआरडीओ द्वारा बनाये गए अस्थाई कोविड अस्पताल की व्यवस्था का श्रेय लेने के लिए भाजपा के नेतागण मेडिकल कॉलेज में मंडराने लगे है।