उत्तराखण्ड
धारचूला से बड़ा अपडेट, तीन बच्चों समेत चार शव बरामद,गांव में पसरा मातम
पिथौरागढ जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। सूचना के बाद मौक पर पहुंचे बचाव दल ने अभी तक गांव के नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू अभियान में अब तक तीन बच्चों समेत चार शव बरामद कर लिए गए हैं। गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सबसे ज्यादा तबाही धारचूला में हुई है। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रात में ही गांव से भागकर ग्रामीणों ने सुरक्षति जगह पर भाग गए।
उधर धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना के प्रशासनिक कार्यालय और कॉलोनी तक काली नदी का पानी जमा हो गया। कॉलोनी में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने दहशत के साये में तीन मंजिला भवन की छत पर रात गुजारी। धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल तक पानी पहुंच गया। मुनस्यारी के मालूपाती गांव में फिर भूस्खलन हुआ है। दो परिवार शिफ्ट कर दिए हैं। आठ परिवार खतरे में आ गए हैं।