उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब की दुकानों पर छापेमारी
हल्द्वानी में आज आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर भर की अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई आबकारी इंस्पेक्टर धीरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में की गई। नैनीताल रोड से लेकर काठगोदाम तक स्थित सभी अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों को जांच के दायरे में लिया गया।
निरीक्षण के दौरान ओवररेटिंग और बिक्री से जुड़े रजिस्टर सही ढंग से मेंटेन नहीं करने की शिकायतों की जांच की गई। आबकारी इंस्पेक्टर धीरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि इन शिकायतों के आधार पर संबंधित दुकानों पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला आबकारी अधिकारी को भेजी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।





