उत्तराखण्ड
भीमताल- शावको के साथ दिखी बाघिन, इलाके में भय का माहौल (वीडियो)
बाघिन और उसके दो शावकों का सरोवर नगरी भीमताल के नौकुचियाताल क्षेत्र में देखे जाने से आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। बाघिन अपने शावकों के साथ चनौती गांव में देखी गई है। ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है, बाघिन को क्षेत्र से दूर भगाने के लिये कुछ समय पहले वन विभाग द्वारा बाघ की आवाज में लाउडस्पीकर लगाया गया था।
जिसकी आवाज सुनकर बाघिन दूसरी जगह जा सके, लेकिन बाघिन अभी तक वही दिख रही है, ऐसे में वन विभाग आसपास के क्षेत्र में गश्त लगा रहा है, ताकि बाघिन के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके, वन विभाग के आरओ विजय मलकानी ने बताया की वन विभाग ने फिर से गस्त करनी शुरू कर दी है, साथ ही क्षेत्र में लाउडस्पीकर भी लगा दिए गए हैं।