उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: होली मिलन समारोह में गूंजे भजन और लोकगीत, RSS ने दिया सामाजिक एकता का संदेश
हल्द्वानी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखानी स्थित कार्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर प्रेम और सद्भावना के रंगों से सराबोर किया।समारोह के दौरान भजनों और लोकगीतों की मधुर प्रस्तुति हुई, जिसमें सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम में सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर जी ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारे पर्व समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। होली प्रेम, समरसता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है, जो समाज की एकता और अखंडता को मजबूत करता है। भारतीय संस्कृति समाज को जोड़ने और विश्व कल्याण के भाव को आगे बढ़ाने वाली रही है, और हमारे त्योहार इसी सांस्कृतिक सुंदरता का दर्शन कराते हैं।”इस मौके पर सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. बृजेश बनकोटी, प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख भगवान सहाय, जिला संघचालक डॉ. नीलांबर भट्ट, जिला प्रचारक जितेंद्र, जिला कार्यवाह गोधन जी, नगर कार्यवाह प्रकाश जी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रेनू अधिकारी, प्रकाश हरबोला, अजय राजौर, साकेत अग्रवाल, शंकर कोरंगा, छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला सहित संघ और अन्य आनुषंगिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।


