उत्तराखण्ड
सावधान उत्तराखंड… सावधान बेरोजगार, शिक्षित नौजवान : हरीश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए, भाजपा सरकार की हकीकत को अपने फेसबुक के माध्यम से कुछ इस तरह बताया है। सरकार 22 हजार पदों पर आवेदन मांगने का प्रपंच कर रही है। जबकि उनके पास अब इतना समय ही नहीं है कि वो नियुक्तियां कर सकें। फिर मुझे कोई ये बताएं 2016 में जिन फार्मासिस्टों, एलोपैथिक फार्मासिस्टों व आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों के पद निकाले थे उनका क्या हुआ? आवेदन शुल्क वसूल कर लिया, परीक्षाएं नहीं हुई।
सहकारिता और वन निगम में इसी तरीके का खेल किया गया, पद निकालो और उसके बाद भर्ती को निरस्त कर दो।इसी तरीके का खेल रोडवेज में किया, वहां एक कदम आगे बढ़ गये। वहां अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयन हो गया, लेकिन शायद अभी तक नियुक्तियां नहीं हुई। ऊर्जा निगमों में चयन भी हो गया, भर्तियां भी शुरू हो गई, लेकिन आधे में से आधे पदों को निरस्त कर दिया, केवल आधों को ही भर्ती किया गया।
यह #शिक्षित_बेरोजगार नौजवानों के साथ इतना क्रूर मजाक किसी भी सरकार को करने का कोई हक नहीं है। मैं जानना चाहता हूंँ कि इन आवेदनों के माध्यम से कितना रुपया उन बच्चों से वसूल किया गया है? जरा उसका हिसाब यह सरकार बताए और यह हिसाब बताने के साथ-साथ इस बात का मुआवजा दे कि उन बच्चों को आवेदन करने के बाद क्यों इतनी लंबी प्रतीक्षा में रखा गया है? परीक्षाएं कराने के नाम पर जो उनका खर्चा हुआ है, उसकी वसूली कहां से होगी? तो एक राजनीति के लिए इतना बड़ा प्रपंच केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है।