उत्तराखण्ड
बेतालघाट : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारः न्याय पंचायत ऊँचाकोट में डीएम ललित मोहन रयाल ने सुनी जन समस्याएं…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारः न्याय पंचायत ऊँचाकोट में लगा जन सुनवाई शिविर
मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प का ग्राउंड एक्शनः तहसील बेतालघाट के दूरस्थ क्षेत्र ऊँचाकोट के राजकीय इंटर कॉलेज में जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल ने सुनी जन समस्याएं,
बहुउद्देशीय शिविरः सैकड़ों लाभार्थियों को मिला सेवाओं का लाभ
विभागों द्वारा जन जन के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई
नैनीताल(बेतालघाट) 23 दिसंबर 2025 सूवि।
मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर संचालित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत बेतालघाट विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज ऊँचाकोट में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के समक्ष रखी। शिविर में लगभग 270 से अधिक समस्याएं प्राप्त हुई,जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए।
शिविर में ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लगभग 430 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा 22 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल, 02 जन्म-मृत्यु, 08 राशन कार्ड से समस्या का निस्तारण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 पात्र लाभार्थियों के पेंशन संबंधित आवेदक भरे गए। होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा 56 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा 26 पशुपालकों को पशुओं की निशुल्क दवा दी गई।
कृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया, उद्यान द्वारा 5 लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई एवं 15 लोगों की सूगर, बीपी की भी निशुल्क जांच की गई।
विद्युत विभाग द्वारा 10 बिजली के बिल बिल, पोल शिफ्टिंग, लोपिंग कराने, ट्रांसफार्मर लगाए जाने संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया व आवेदनों पर कार्यवाही की गई। श्रम विभाग द्वारा 8 श्रमिकों के श्रम कार्ड बनाए गए।
आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 82 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई। वन विभाग द्वारा 10 आवेदनों पर कार्यवाही की गई।
राजस्व विभाग द्वारा कुल 27 विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए गए। रीप परियोजना अंतर्गत 42 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 20 लोगों को जॉब कार्ड, 25 बीपीएल कार्ड वितरित किए गए। सेवायोजन विभाग द्वारा पंजीकरण हेतु 1 आवेदन निस्तारण किया गया।
शिविर में लगभग 270 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें
सिंचाई, सड़क, वन विभाग,विद्युत, पेयजल,खनन पट्टा क्षेत्रों में सौचालय आदि सुविधा मोहैय्या कराए जाने के साथ ही शिक्षा, राजस्व,समाज कल्याण विभाग से संबंधित के अतिरिक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
शिविर में क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण न कराए जाने के कारण महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण हेतु खैरना जाना पड़ता है, उन्होंने एएनएम के माध्यम से गांव में ही टीकाकरण कराए जाने की मांग की गई, जिस संबंध में जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए गांव में ही नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या न आए। पुनः शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा।
शिविर में विभिन्न खनन पट्टा धारकों द्वारा क्षेत्र में तैनात श्रमिकों हेतु शौचालय एवं उचित प्रबंधन व्यवस्था न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कैंचीधाम को निर्देश दिए की सभी खनन पट्टा क्षेत्रों में बायोटॉयलेट स्मार्ट टॉयलेट तथा उनमें पानी की सुचारू व्यवस्था के साथ ही श्रमिकों के आवास व्यवस्था, उनके बच्चों हेतु उचित शिक्षा का प्रबंधन स्वास्थ्य प्रबंधन सहित मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा खनन पट्टाधारियों द्वारा यह सुनिश्चित नहीं किया जाता है तो उनके खनन पट्टे निरस्त करने के कार्रवाई की जाए।
शिविर में बैंक आफ बडौदा शाखा खैरना द्वारा किसानों के क्रेडिट कार्ड न बनाए जाने तथा उन्हें बैंकिंग सुविधाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराए जाने आदि से संबंधित शिकायत जिलाधिकारी के सममुख रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने बैंक से आये क्रेडिट प्रबंधक को निर्देश दिए कि वह किसानों को बैंकिंग सुविधा का लाभ समय पर व्यवहारिक रूप से प्रदान करें।
इस दौरान जिनौली गांव में अलग सरकारी खाद्यान्न की दुकान खोले जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा रखी गई जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में जिन भी खाद्यान्न दुकानों में अधिक राशन कार्ड है और ग्रामीणों को खाद्यान्न ले जाने हेतु अधिक दूरी तय करनी पड़ती है ऐसे क्षेत्रों में तत्काल ग्रामीणों की खुली बैठक कर नए सस्ता गल्ला दुकानों के प्रस्ताव तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराएं
क्षेत्र में अधिकांश गांव में गुलदार का आतंक की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग को लगातार गस्त बढ़ाए जाने एवं गुलदार संभावित स्थानों में पिजड़ा लगाए जाने के निर्देश देने के साथ ही ग्रामीणों को जन जागरूक करने व ट्रैप कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा की वन विभाग,सड़क निर्माण विभाग,सिंचाई, ग्राम्य विकास विभाग क्षेत्र में झाड़ी कटान भी हटाएं इस हेतु कार्य योजना तैयार करें।
इसके अतिरिक्त वन्य जीव संघर्ष में प्रभावितों को मुआवजा दिलाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान के संबंध में जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जिन गांवों में बसावट ज्यादा है और खेती का काम लोग आधिकाधिक कर रहे हैं उन गांव में खेती को जंगली जानवरों से बचाने हेतु तार बाढ़ के प्रस्ताव तैयार कर प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं साथ ही उन्होंने वन विभाग को भी सोलर फेंसिंग के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्र में के विभिन्न गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त पेज लाइनों को ठीक करने पेयजल की समस्या के समाधान की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न गांव में सिंचाई गूल मरम्मत एवं उसके निर्माण आदि की समस्या रखी,जिस संबंध में विभागीय अधिकारियों को समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
शिविर में वीभिन्न गांवों में विद्युत लो वोल्टेज की समस्या, झूलते विद्युत तारों को ठीक कराए जाने, नए विद्युत पोलों को लगाए जाने, विद्युत तारों से लोपिंग कराए जाने की मांग रखी गई , जिस पर जिला अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल करवाई के निर्देश दिये।
लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई की सड़कों से संबंधित प्राप्त शिकायतों में से,रखोली से खलाड़ तक सड़क के सर्वे के संबंध में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को दो सप्ताह में वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। ऊंचाकोट खैरोली मोटर मार्ग अंतर्गत एक गधेरे में पुल न होने के कारण बढ़ते वाहन दुर्घटना की समस्या के समाधान की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई जिस पर लोनिवि से आए अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया कि मोटर पुल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है निविदा भी आमंत्रित कर ली गई है शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा।
इसी प्रकार तल्ला गांव से मल्ला गांव,दाड़ीमा सड़क मार्ग जो मंडी परिषद से बनाई गई है उक्त सड़क के सुधारीकरण की मांग के संबंध में प्राप्त आवेदन पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड नैनीताल को शीघ्र ही उक्त सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।
शिविर में क्षेत्र वासियों द्वारा बेतालघाट ओखला दूंगा रामनगर सड़क मार्ग में नाली निर्माण एवं सुधारीकरण की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़क किनारे नाली को ठीक किया जाए जल निकासी ठीक रहेगी तभी सड़क भी बची रहेगी।
इसके अतिरिक्त शिविर में जनता द्वारा क्षेत्र के पुराने हो चुके विभिन्न मोटर पुलों की मरम्मत की मांग पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ऐसे सभी पुराने हो चुके मोटर पुलों का स्थलीय निरीक्षण भार क्षमता आदि का आंकलन कर उनके सुधारीकरण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुल की भार क्षमता जितनी है उतनी भर क्षमता वाले वहां उनसे गुजरे यह सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की घटना ना हो। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम कैंचीधाम को भी आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर में विभिन्न भूमि संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी में उप जिला अधिकारी
कैंचीधाम को प्रत्येक सप्ताह शनिवार को राजस्व समिति की बैठक में भूमि संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य तरुण कुमार शर्मा द्वारा लेटी गांव में 40 नाली भूमि क्रय करने के उपरांत उससे दुगुनी भूमि में अवैध कब्जा करने व भूमि गलत तरीके से क्रय किए जाने की शिकायत जिला अधिकारी के समक्ष रखी जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिला अधिकारी कैंचीधाम को उक्त प्रकरण से जुड़े क्रेता, विक्रेता एवं संबंधित आपत्ति कर्ताओं को बुलाकर जांच कर सुनवाई करते हुऎ प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए उन्होंने कहा की जिन व्यक्तियों द्वारा भी गलत कार्य किया गया है उनके खिलाफ भू राजस्व कानून के तहत कड़ी कार्यवाही की जाए, कोई भी गलत व्यक्ति बक्सा ना जाए
शिविर में उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, क्षेत्र प्रमुख बेतालघाट अंकित शाह, सदस्य जिला पंचायत संजय बोरा, उप जिलाधिकारी श्री कैंचीधाम मोनिका, एपीडी चंद्रा फर्त्याल, खण्ड विकास अधिकारी पंकज जोशी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।





