उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीएम की प्रेस से पहले पत्रकारों ने जतायी नारजगी,सीएम धामी ने मामले को कराया शांत…
हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की नाराजगी का सामना करना पड़ा, आज देहरादून से दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होंने चौफुला चौराहे पर नहर कवरिंग का निरीक्षण किया और उसके बाद वह कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के साथ सर्किट हाउस हल्द्वानी पहुंचे सीएम की आयोजित प्रेस में भाजपा नेता द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए गलत व्यवहार से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार काफी नाराज हो गए थे और वह सीएम की प्रेस होने से पहले सर्किट हाउस के परिसर से बाहर आ गए थे, बाद में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी आनन-फानन में पहुंचे और पत्रकारों को मनाने लगे लेकिन पत्रकारों ने उनकी बात को नहीं माना।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब सर्किट हाउस पहुंचे तो उन्होंने पत्रकारों से बात की जिसके बाद पत्रकार मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे पत्रकारों का कहना था की सरकारी प्रेस में पत्रकारों के अलावा किसी अन्य का क्या काम, जबकि सूचना विभाग और प्रशासन द्वारा यह बात कही गई थी कि प्रेस में सिर्फ पत्रकार ही मौजूद रहेंगे, लेकिन ठीक इसके विपरीत भाजपा नेता ने पत्रकारों से या कह दिया कि कौन कहां पर बैठेगा यह हम तय करेंगे और उनके द्वारा एक पत्रकार को कुर्सी सहित आगे जाने को बोला गया था, जिस पर पत्रकारों ने भाजपा नेता के प्रति अपनी नाराजगी जताई, बाद में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बात करके मामले को शान्त करवाया।