उत्तराखण्ड
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में होंगे कई बड़े नेता शामिल…
‘समय आ रहा है कुछ समय में कुछ नया देखने को मिलेगा’ यह वाक्या है जागेश्वर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल का, उन्होंने इशारों-इशारों में यह कह दिया है। यानी कि जल्द कांग्रेस में भाजपा छोड़कर कई बड़े नेता एवं विधायक आ सकते हैं।
कांग्रेस द्वारा इन दिनों जमीनी स्तर पर मेहनत की जा रही है, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत जमीनी कार्यकर्ता चुनावी मोड में आ चुके है। आपको बता दें आने वाले कुछ हफ़्तों में प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव के साथ साथ कर्मठ युवाओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत द्वारा इन दिनों दिल्ली में पंजाब की राजनीतिक उथल पुथल को लेकर लगातार मीटिंगों के माध्यम से आपसी सामंजस्य बैठाने का कार्य किया जा रहा है।
दिल्ली से निपटते ही हरीश रावत द्वारा अपना सारा फोकस उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव में होगा। धरातल पर अपना जलवा बिखेरने वाले हरीश रावत को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, हरीश रावत ही है जो एक मंच पर कांग्रेस को लाने का काम कर सकती है।