उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आरटीओ विभाग ने विभिन्न स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत, परिवहन विभाग ने हल्द्वानी में विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। छात्रों को देशभर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए परिवहन कर अधिकारी अनुभा आर्या ने महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व बताया। कार्यक्रम में चालकों को हेल्मेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की जरूरत को जागरूक करने के लिए भाग लिया गया।
इसके साथ ही, परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कर्नाटक ने शेमफोर्ड सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में छात्रों को भी सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। उपस्थित छात्र-छात्राओं और स्टाफ को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई और जागरूकता पैम्फलेटें वितरित की गईं। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योजना है।