उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- एसडीएम कोर्ट के वकीलों ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी अपनी मांग…
हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में वकालत करने वाले वकीलों ने अपनी कई समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी नैनीताल से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की, वकीलों ने अपनी समस्याओं को लेकर डीएम को एक पत्र भी दिया है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि एसडीएम कार्यालय हल्द्वानी में कर्मचारियों की कमी की वजह से मामलों का निपटारा करने में दिक्कतें सामने आ रही है और देरी हो रही है,
इसके अलावा कालाढूंगी में बार एसोसिएशन का एक कार्यालय खोले जाने की मांग भी की है, वकीलों ने कहा है कि हर सप्ताह के बुधवार को सरकारी मामलों से जुड़े वादों में डीजीसीए सुनवाई करते हैं, इसमें पीठासीन अधिकारी, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी होते हैं, लेकिन बुधवार को डीएम का जनता दरबार होने की वजह से उप जिलाधिकारी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, जिससे कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पाती है, लिहाजा इन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी वकीलों को आश्वासन देते हुए कहा की जल्द समाधान की दिशा में कार्य किया जायेगा।