उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- शहीद चंद्रशेखर के घर पहुंचे एसडीएम, जाना परिजनों का हाल…
29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान बर्फीले तूफान में हल्द्वानी के डहरिया निवासी सेना के जवान चन्द्रशेखर हर्बोला समेत 19 जवानों की मौत हो गयी थी,जिसमे 14 जवानों के पार्थिव शरीर को सेना द्वारा खोज लिया गया था, बाकी बचे 5 जवानों का कुछ पता नही लग, सका, उन 5 जवानों में चन्द्रशेखर हर्बोला भी थे जिनका कोई पता लग सका, कुछ समय बाद सेना ने चन्द्रशेखर समेत 5 जवानों को मृत घोषित कर दिया था, लेकीन कल सेना द्वारा यह जानकारी दी गई कि चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर सेना ने सियाचिन से बरामद कर लिया है और जिसे लेकर हल्द्वानी स्थित उनके आवास लाया जाएगा वहीं सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह शहीद चंद्रशेखर के घर पहुंचे और दुःख इस घड़ी में शोक जताया एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शहीद चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर कल देर रात तक हल्द्वानी पहुंच जाएगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार रानी बाग स्थित चित्रशाला घाट पर किया जाएगा