उत्तराखण्ड
आखिर किस बात पर आबकारी मंत्री यशपाल आर्य अधिकारियों पर हुए नाराज…
उत्तराखंड सरकार में आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है। देहरादून अपने कार्यालय में आबकारी विभाग की बैठक करते हुए आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की पिछले चार वर्षों से आबकारी विभाग 93 करोड की वसूली नहीं कर पाया है।
जिस संबंध में उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। बैठक के दौरान आबकारी विभाग के पुनर्गठन व परिवर्तन कार्य में तेजी लाने के साथ ही राजस्व की वसूली पर फोकस करने का निर्देश दिया।
अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए छापेमारी करने के निर्देश दिए हैं, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2051 करोड़ रुपए के सापेक्ष 2267 करोड़ रुपए का लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जो कि 114 प्रतिशत से अधिक है।
वर्तमान समय में भी अभी तक 2200 करोड़ तक लक्ष्य हासिल किया जा चुका है, वहीं उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बाकी बची हुई धन राशि को वसूलने का निर्देश दिया है और किसी भी तरीके से लापरवाही ना बरते जाने पर भी अमल करने को कहा है।