उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर नकली पेंट के फैक्ट्री में छापा, फैक्ट्री स्वामी ने बताया डिटर्जेंट पाउडर का काम निकला नकली पेंट और वाइट सीमेंट
हल्द्वानी के कैंप ऑफिस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की कई सारी महत्वपूर्ण समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया आज कुछ अलग प्रकार की समस्याएं उनके समक्ष आई हैं। जिसमें रामपुर रोड के पास एक पेंट बनाने की फैक्ट्री जिससे काफी प्रदूषण निकलता है। आसपास के लोगों ने अब इसकी शिकायत उनसे की तो पूरे मामले में कुछ नया ही मोड़ आया। पेंट की फैक्ट्री में नामी कंपनियां के पेंट बनाए जा रहे थे, जिनकी बाल्टिया और पाउच भी पाए गए है। साथ ही कई सारे व्हाइट सीमेंट के कट्टे भी पाए गए हैं, मौके पर जीएसटी, नगर निगम समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद है।
जहां पर बहुत बड़ी धांधली देखने को मिल रही है। यह पूरी नकली पेंट बनाने की फैक्ट्री है। जिसमें नामी गिरामी कंपनियों के रैपर और पेट के डिब्बे हैं। कई ज्वलनशील पदार्थ भी हैं, जिससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। आपको बता दें फैक्ट्री स्वामी द्वारा कमिश्नर के समक्ष कहा गया था कि फैक्ट्री में डिटर्जेंट पाउडर और डिटर्जेंट टिकिया बनाई जाती है, जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला। फिलहाल प्रशासन की छापेमारी जारी है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर मौजूद है।