आध्यात्मिक
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा शुरू होते ही दिखा उत्पात, हरकी पौड़ी क्षेत्र में कांवड़ियों ने की तोड़फोड़, पुलिस की हिरासत में उत्पाती(वीडियो)
हरिद्वार: कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों के उत्पात की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। ताजा मामला हरकी पौड़ी क्षेत्र के शिव विश्रामगृह के पास का है, जहां एक दिन पूर्व देर रात कुछ कांवड़ियों ने मामूली कहासुनी के बाद जमकर बवाल मचाया और चश्मे की दुकान में तोड़फोड़ कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कांवड़िए इतने उग्र हो गए कि डंडों से दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गुस्साए कांवड़िए शिव विश्रामगृह के बाहर स्थित दुकान को पूरी तरह तहस-नहस कर रहे हैं।
इस संबंध में हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पात मचाते कुछ कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल पुलिस दुकानदार की ओर से औपचारिक शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। शिकायत मिलते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कांवड़ मेला शुरू हुए अभी चार दिन भी नहीं बीते हैं और इस दौरान कांवड़ियों द्वारा उत्पात मचाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कभी टोल प्लाजा पर झगड़ा, कभी हाईवे पर चलने की ज़िद, तो कभी महिलाओं से अभद्रता — सोशल मीडिया पर कांवड़ियों की उग्रता से जुड़े कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
प्रशासन और पुलिस की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं, लेकिन ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई ही व्यवस्था बनाए रखने का एकमात्र रास्ता नजर आता है।





