उत्तराखण्ड
कुमाऊँ को जोड़ने वाले पुल के क्षतिग्रस्त होने से इस विधायक का अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, देखें वीडियो…
रानीबाग से भीमताल को जोड़ने वाला पुल तड़के सुबह बरसात की भेंट चढ़ गया। पुल की दीवार क्षतिग्रस्त होकर नदी के नीचे समा गई, जिसके चलते भीमताल भवाली व ओखलकांडा सहित कुमाऊं के कई जनपदों का संपर्क टूट गया है। फिलहाल यातायात को बीरभट्टी की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है, वहीं पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा अपने दल-बल के साथ वहां पहुंचे।
मौके पर उनके द्वारा पुल के क्षतिग्रस्त वाले हिस्से का स्थलीय निरीक्षण किया गया, वही निर्माणाधीन पुल बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों को विधायक राम सिंह कैड़ा ने जमकर फटकार लगाई, क्योंकि निर्माणाधीन कंपनी की सुस्त कार्यशैली के चलते पुल आज क्षतिग्रस्त हुआ है।
कंपनी के द्वारा दूसरे पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इनकी कार्यशैली काफी सुस्त है। जिसके चलते नए पुल को बनाने में काफी समय लग गया, तो वहीं आसपास की दीवारों को और चट्टानों को पुल बनाने के लिए काटा गया है। जिसमें चट्टान काफी कमजोर हो गई और बरसात की वजह से पुल की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
राम सिंह कैड़ा ने कहा कि यह पुल कुमाऊ की लाइफ लाइन है, बड़े पैमाने पर भीमताल, ओखलकांडा, धारी, मुक्तेश्वर से किसान अपने फल और सब्जियों को लेकर हल्द्वानी आते हैं। ऐसे में पुल के टूटने से उनके सामने काफी दिक्कतें पैदा होंगी, जिसकी जिम्मेदारी निर्माणाधीन कंपनी और जिला प्रशासन की है।