उत्तराखण्ड
जागेश्वर धाम में अभद्रता करने वाले सांसद समेत भाजपा देवभूमि से मांगे माफी : शांति
जागेश्वर धाम में भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा तीर्थ पुरोहितों और पंडितों के साथ की गई गाली गलौज और अभद्र व्यवहार कि पूरे प्रदेश में कड़ी आलोचना हो रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के आह्वान पर आज प्रदेश के तमाम शहरों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करने से लेकर पुतला फूंकने और उपवास के कार्यक्रम रखें।
इसी कार्यक्रम के तहत देहरादून में कांग्रेस की प्रदेश सचिव शांति रावत ने अपनी आवास में उपवास रखते हुए भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इस पूरे कृत्य के लिए देवभूमि उत्तराखंड की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे जाने की भी बात कही।
शांति रावत का कहना है पवित्र जागेश्वर धाम करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, भाजपा हिंदुत्व की बात करती है लेकिन उन्हीं के सांसद हिंदुत्व का मजाक उड़ा रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने में उतारू हैं, ऐसे सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आह्वान पर आज कांग्रेस प्रदेश सचिव शांति रावत के द्वारा देहरादून स्थित नेहरू कॉलोनी अपने आवास में उपवास किया गया।