उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर निगम वार्ड 43 से अनुज जोशी ने भरा नामांकन, समर्थकों में दिखा जोश
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के वार्ड नंबर 43 से पार्षद पद के प्रत्याशी अनुज जोशी ने आज हल्द्वानी तहसील में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अनुज जोशी ने नामांकन के बाद कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे और वार्ड के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उनके समर्थकों ने इस मौके पर जोरदार नारेबाजी कर अपनी एकजुटता और समर्थन का प्रदर्शन किया। अनुज जोशी ने भरोसा जताया कि जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा, और वह अपने वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे।


