उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- हाथी के हमले में मृतक महिला के परिजनों को चार लाख मुवावजे की प्रभारी मंत्री ने की घोषणा।
हल्द्वानी पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद ने गौलापार क्षेत्र के कालीपुर में बीते दिनों पहले हाथी के हमले में मृतक महिला के परिजनों से आज मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस दौरान उन्होंने मृतक महिला के परिजनों को मुआवजे देने को लेकर डीएफओ कुंदन कुमार से फोन पर बात की तत्काल 4 लाख मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं, जिस पर डीएफओ कुंदन कुमार ने कहा कि कल मृतक महिला के परिजनों को एक लाख रुपये और उसके बाद तीन लाख रुपये दे दिए जाएंगे।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जंगली क्षेत्रों में फैंसी तार लगाया जाए ताकि हाथियों के मूवमेंट को आबादी वाले क्षेत्र में रोका जा सके, मृतक महिला के परिवार से एक सदस्य को वन प्रहरी के रूप में अस्थाई रूप से नौकरी दिए जाने की भी बात प्रभारी मंत्री यतिस्वरानंद द्वारा की गई है। क्योंकि परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में अस्थाई नौकरी से परिवार को राहत जरूर मिलेगी इसको लेकर डिपो को उन्होंने तत्काल मंत्री के रूप में नौकरी दी जाने के भी निर्देश दिए हैं।