उत्तराखण्ड
अंकिता हत्याकांड… SIT को मिला अहम सुराग, घटनास्थल पर बरामद हुआ मोबाइल, पटवारी को किया गया गिरफ्तार
अंकिता हत्याकांड के तीनों हत्यारोपी को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूरी के बाद पूछताछ की जा रही है। अंकिता हत्याकांड में विशेष जांच दल (SIT) को एक बड़ा सबूत हाथ लगा है, जहां अंकिता का शव मिला था, उसी चिल्ला बैराज से एक मोबाइल बरामद हुआ है। यह मोबाइल अंकिता का हो सकता है, हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही दूसरी तरफ SIT द्वारा पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्याकांड में विशेष जांच दल (SIT) द्वारा जांच गहनता के साथ की जा रही है, जांच के दायरे में जो भी आ रहें हैं उनसे SIT द्वारा पूछताछ लगातार जारी है, हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाला अंकिता के दोस्त पुष्प के भी बयान एसआईटी द्वारा ले लिए गए हैं। SIT अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को घटना स्थल पर ले जायेगी। वहीं अंकिता के परिजनों से आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मुलाकात कर ढाढस बंधाया।