उत्तराखण्ड
अंकिता हत्याकांड… पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आरोप वजनदार वीआईपी को बचाने की कोशिश में क्यों जुटी है धामी सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए अंकिता हत्याकांड में लिप्त लोगों को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अंकिता को जिस वीआईपी गेस्ट को सर्विस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था आखिर धामी सरकार उसे बचाने का प्रयास क्यों कर रही है। जरूर वह कोई रसूखदार व्यक्ति या राजनीति का कोई वजनदार चेहरा है जिसे बचाने की जुगत में सबूत मिटाए जा रहे हैं।
हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा है–
माननीय मुख्यमंत्री जी #अंकिता_भण्डारी ने अपनी पोस्ट में जिस #VIP का जिक्र किया था और यह कहा था कि एस्कॉर्ट करने के लिए मेरे ऊपर दबाव डाला जा रहा है। अभी तक उस वीआईपी की गिरफ्तारी का न होना लोगों को चिंता डाल रहा है! राजनीतिक लोगों के जेहन में वह चेहरा कुछ-कुछ साफ होने लगा है। लोगों को संदेह है कि वह वीआईपी बहुत ही वजनदार व्यक्ति है और उत्तराखंड के राजनीतिक घटनाक्रम से उसका पहले भी संबंध रहा है। ज्यों-ज्यों ये बातें चर्चा में आ रही हैं, लोगों की चिंता और गहरी होती जा रही है! मैं राज्य के प्रबुद्ध जनमानस से प्रार्थना करना चाहूंगा कि अपने-अपने तरीके से अगले दो-तीन दिन में अपनी चिंता को अभिव्यक्ति दीजिए। चाहे उपवास के माध्यम से दीजिए, चाहे बयानों के माध्यम से दीजिए, चाहे सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दीजिए। मुख्यमंत्री जी राज्य के भरोसे को कायम रखिए।