उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: कांग्रेसी मित्रों से संयमित भाषा अपनाने की अपील: अनिल डब्बू
हल्द्वानी: आज के बदलते राजनीतिक माहौल में हल्द्वानी में मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने अपने कांग्रेसी मित्रों से संयम और मर्यादा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राजनीति में पक्ष और विपक्ष होना स्वाभाविक है, लेकिन कुछ मर्यादाएं भी होती हैं, जिन्हें निभाना हर जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है।उन्होंने कहा, “यदि भाषा मर्यादित और संयमित होगी तो निश्चय ही समाज में सम्मान बढ़ेगा। हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। लोकतंत्र में जनता, न्यायपालिका और चुनाव आयोग पर भरोसा बनाए रखें। अभद्र भाषा का प्रयोग करने से मां सरस्वती भी नाराज़ हो सकती हैं।”उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में वाणी का विशेष महत्व है और एक जिम्मेदार नागरिक व राजनेता के रूप में मर्यादित आचरण आवश्यक है। साथ ही उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी राजनेताओं को सद्बुद्धि और समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा मिले।



