उत्तराखण्ड
बरेली: परिजनों से नाराज होकर 12 वर्षीय छात्र वंश बरेली से नैनीताल पहुंचा, अब तक लापता

बरेली निवासी 12 वर्षीय छात्र वंश 23 मई को परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर घर से निकल गया और अब तक वापस नहीं लौटा है। बताया जा रहा है कि उसकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के नैनीताल में मिली है। वंश के पिता ओमकार ने बताया कि बेटे के अचानक लापता हो जाने के बाद उन्होंने बरेली पुलिस को इसकी सूचना दी और नैनीताल सहित आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने पुलिस के साथ ही अपने परिचितों और रिश्तेदारों से भी संपर्क साधा है ताकि वंश का कोई सुराग मिल सके।
परिजन बेहद चिंतित हैं क्योंकि वंश 23 मई को दोपहर 12 बजे के करीब घर से निकला था और तब से उसका कुछ अता-पता नहीं है। मोबाइल की आखिरी लोकेशन नैनीताल में ट्रेस की गई थी, जिसके बाद परिवार तुरंत नैनीताल पहुंचा और स्थानीय पुलिस से मदद मांगी। अगर किसी को वंश के बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृपया तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन संपर्क करें,वही वंश के बारे यदि किसी को कोई जानकारी मिलती है तो वह इस नंबर से संपर्क कर सकता है।+919058781120







