उत्तराखण्ड
टेंडर प्रक्रिया में दो गुटों के बीच हुआ हंगामा, अधिशासी अभियंता ने बुलाई पुलिस, फिर हुआ क्या…
टेंडर प्रक्रिया में तब हंगामा हो गया जब हल्द्वानी में सोमवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय में बिंदुखत्ता और कालाढूंगी क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही थी।
अभी प्रक्रिया शुरू हो पायी थी कि ठेकेदारों के एक गुट ने प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े कर दिए और हंगामा शुरू हो गया। इस बीच कागजात जलाकर प्रदर्शन भी कर दिया गया और आरोप लगाया गया कि एक खास व्यक्ति को लाथ पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में छेड़छाड़ की गयी है।
वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि हंगामा बेवजह किया जा रहा है, जबकि टेंडर प्रक्रिया पूरे नियमानुसार चल रही है। उधर हंगामा देख अधिशासी अभियंता द्वारा मौके पर पुलिस बल बुलाया गया ताकि टेंडर प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके।
इस पूरे मामले में लोक निमार्ण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है, यह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से संचाालित की गयी है और किसी प्रकार की धांधली न हो बकायदा इसके लिए पुलिस अभिरक्षा में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करवाई जा रही है।