उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा: (खेलेगा उत्तराखंड, जीतेगा उत्तराखंड) सांसद खेल महोत्सव में सीएम धामी का युवाओं से आह्वान
अल्मोड़ा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए फिटनेस, अनुशासन और खेल भावना को अपनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।
सीएम धामी ने कहा कि “खेलेगा उत्तराखंड, जीतेगा उत्तराखंड” के संकल्प के साथ राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री धामी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल महोत्सव ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिला रहे हैं।





