उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीएम धामी के निरीक्षण के बाद स्टेडियम का भू कटाव बचाने के लिए गौला नदी में चैनेलाइज कार्य किया गया शुरू
हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जमीन का एक बड़ा हिस्सा बरसात के चलते भू कटाव की भेट चढ गया था, जिसका आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीएम नैनीताल वंदना सिंह और विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया था।
सीएम ने स्टेडियम के जमीन से हो रहे भू कटाव को बचाने के तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज सिंचाई विभाग द्वारा देर रात से दो पोकलैंड मशीन लगाकर नदी को चैनेलाइज करने का काम किया जा रहा है। गौला नदी का पानी स्टेडियम के जमीन के पास से पोकलैंड मशीन के जरिए नदी का चैनेलाइज कराया जा रहा है। ताकि भू कटाव को रोका जा सके, सिंचाई विभाग द्वारा चैनेलाइज काम तेजी के साथ किया जा रहा है। ताकि बरसात के सीजन के दौरान दोबारा से भू कटाव ना हो, वहीं भू कटाव के स्थाई समाधान के लिए भी जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग काम कर रहा है।