उत्तराखण्ड
चमोली : गौचर बाजार में हुई घटना के बाद चमोली जिला प्रशासन ने जारी किया यह आदेश,बाहरी लोगों का होगा सत्यापन…
चमोली जनपद के गौचर के बाजार क्षेत्र में हुई घटना को देखते हुए जिला अधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है जिसके अन्तर्गत कानून एवं विधि व्यवस्था के सम्बन्ध में।यह संज्ञान में आया है कि जनपद में बाहरी राज्यों एवं जनपदों के ऐसे व्यक्ति,जो अपने व्यवसाय को लेकर जनपद में निवासरत् हैं, का भवन स्वामियों / मकान मालिकों द्वाराउनके पूर्ववृत्त सत्यापन नहीं किया गया है, के फलस्वरूप जनपद में बाहरी राज्यों एवं जनपदों सेआये लोगों द्वारा अशांति का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है। जनपद में इस प्रकार घटनायें मेंपूर्व में भी घटित हुई हैं, के तहत जनपद चमोली के स्थान गौचर में यह तीसरी घटना घटित हुईहै, जिससे जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में कठिनाइयों का सामना प्रशासनको करना पड़ता है। जनपद में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, के दृष्टिगत बिनापूर्व सत्यापन के निवासरत ऐसे लोगों के सत्यापन की कार्यवाही अभियान के तहत की जानीनितान्त आवश्यक है।अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि कृपया आप अपने-अपने अधिकारिता अन्तर्गत, सम्बन्धित पुलिस उपाधीक्षकों, थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों के साथ आवश्यक बैठक आहूत कर अभियान के तहत बिना पूर्व सत्यापन के निवासरत् व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मकान मालिकों/भवन स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अनुपालन से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।(विवेक प्रकाश)अपर जिला मजिस्ट्रेट, चमोली।