उत्तराखण्ड
काशीपुर: डिग्री कॉलेज में छात्र और प्रोफेसर के बीच विवाद, मारपीट के बाद माफी से शांत हुआ मामला(वीडियो)
काशीपुर। जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में स्थित राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज परीक्षा के दौरान छात्र और प्रोफेसर के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया, जिसके बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, बाजपुर रोड स्थित इस महाविद्यालय में आंतरिक परीक्षा संचालित हो रही थी। इसी दौरान विज्ञान विभाग में परीक्षा ड्यूटी पर तैनात प्राध्यापिका अर्चना तोमर ने बताया कि बीए पाँचवें सेमेस्टर का एक छात्र बार-बार परीक्षा कक्ष में जाकर अवरोध उत्पन्न कर रहा था। इस पर उन्होंने अपने पति और गणित विभाग के प्राध्यापक विभोर तोमर को शिकायत दी। विभोर तोमर ने छात्र को रोककर बाहर जाने को कहा, लेकिन छात्र ने उन्हें ही अपशब्द कहते हुए धमका दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
वहीं छात्र का कहना है कि वह कमरे का नंबर 37 ढूंढ रहा था और इसी बीच प्राध्यापक विभोर तोमर ने उससे आईडी कार्ड मांगा। आईडी कार्ड न दिखाने पर उन्हें कथित रूप से अपशब्द कहे गए और कॉलेज से बाहर निकलने को कहा गया। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ी और मामला हाथापाई में बदल गया।
मारपीट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, छात्र आक्रोशित हो गए। सूचना पर छात्रसंघ अध्यक्ष जतिन शर्मा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, जिससे स्थिति और गरम हो गई।
बाद में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुमिता श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल की मौजूदगी में प्राध्यापक विभोर तोमर ने छात्रों से माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। महाविद्यालय प्रशासन ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो, इसके लिए उचित कार्रवाई करेगा।





