कुमाऊँ
हल्द्वानी के बाद अब नैनीताल में रैगिंग का मामला आया सामने, मचा हड़कंप
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग के बाद अब नैनीताल में भी रैगिंग का मामला सामने आया है। तल्लीताल क्षेत्र में छात्रवास में वरिष्ठ छात्रों के ऊपर अब रैगिंग का आरोप लगाया गया है, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी, नगर के एक छात्रवास में बीएससी प्रथम वर्ष के एक छात्र ने तल्लीताल थाने में शिकायत करते हुए कहा है कि उसके सीनियर छात्रों ने उसको एक घंटे से अधिक समय तक सावधान की मुद्रा में सिर झुका कर खड़े रहने को कहा।
तबीयत ठीक ना होने कारण जब छात्र ने अपने सीनियर छात्रों का कहना नहीं माना तो उस पर वरिष्ठ छात्रों ने उसे थप्पड़ मार दिया, जब इसकी शिकायत वार्डन से की गई तो वरिष्ठ छात्र ने उस को धमकी देकर रोक दिया, जिसके बाद किसी छात्र ने इसकी सूचना परिजनों की दी, छात्र के परिजनों ने मामले की जानकारी तल्लीताल थाने में दी, पुलिस ने छात्रावास में जाकर पूछताछ की तो उनको रैगिंग की जानकारी मिली, थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि रैगिंग के मामले में सीनियर छात्रों द्वारा पीड़ित छात्र से माफी मांग ली गई है, जिस पर उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और यह बात कही गई है कि भविष्य में दोबारा से इस तरह की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।