उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सर्विसेज के बाद दिल्ली ने भी जीता फुटबाल मैच,ये रहा मैच का स्कोर…
हल्द्वनी: सर्विसेज और दिल्ली में जीता मैच, ये रहा मैच का स्कोर हल्द्वानी, अमृत विचार। आज हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में पुरुष फुटबॉल टीम के 2 मुकाबले खेले गए। दोनों ही मुकाबला रोमांचक रहे। पहला मुकाबला सर्विसेस और मणिपुर के बीच खेला गया। और दूसरा मुकाबला दिल्ली और केरल के बीच हुआ। पहला मैच सर्विसेस और मणिपुर के बीच काफी रोमांचक हुआ, क्योंकि पहले हाफ में मणिपुर ने 02 गोल किए थे, वही सर्विसेस का खाता तक नहीं खुल पाया था। लेकिन सेकंड हाफ में सर्विसेस ने 3 गोल कर मैच को अपने नाम किया। जिस सर्विसेज का पहला हाफ में खाता भी नहीं खुल पाया था, उस टीम ने सेकंड हाफ में तीन गोल किए तो स्टेडियम में आए दर्शकों ने भी खूब आनंद लिया। वही दिल्ली ने पहले हाफ में एक गोल किया और केरल का खाता तक नहीं खुल पाया। दिल्ली ने 1-0 से यह मुकाबला अपने नाम किया। आपको बता दें कि इससे पहले गोवा में नेशनल गेम हुए थे। और नेशनल टीम की चैंपियन सर्विसेस को दिल्ली ने पहले मैच में हराया था। दिल्ली की टीम की यह दूसरी जीत हैं।