उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बहन के घर आये भाई का चार साल बाद मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस की फॉरेंसिक टीम।
Haldwani news- चार साल पहले बागेश्वर से अपनी बहन के घर बिन्दुखत्ता आये 42 वर्षीय हरीश जोशी का कंकाल आज टांडा जंगल में मिला है। जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वही कंकाल मिलने की सूचना स्थानीय व्यक्ति द्वारा टीपी नगर चौकी पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को देखा, जहां पुलिस को एक आधार कार्ड मिला और उसमें नाम हरीश जोशी लिखा हुआ था, जो कि पिथौरागढ़ के रहने वाले है, जो कि 4 साल पहले अपनी बहन के घर बिन्दुखत्ता आए थे और वहां से वह गायब हो गए थे, जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा लालकुआं कोतवाली में दी गई थी, पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया था।
हरीश जोशी की पुलिस तलाश भी कर रही थी, पुलिस के काफी ढूंढने के बाद हरीश जोशी का कोई पता नहीं चला, लेकिन आज चार साल के बाद हरीश जोशी का नर कंकाल पुलिस को टांडा के जंगल में बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में लेते हुए फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।