उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, नगर आयुक्त, नवनियुक्त सिटी मजिस्ट्रेट और SDM ने चलाया अभियान
हल्द्वानी: जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर महिला सुरक्षा और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर प्रशासन की ओर से एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। सोमवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर और मुखानी क्षेत्र में कार्रवाई की।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्था फैलाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। शराब सेवन करने देना और कूड़ा-कचरा फैलाने के आरोप में कुल 20 चालान जारी किए गए। साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाया गया और 40 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त करते हुए संबंधित व्यक्तियों पर प्लास्टिक प्रतिबंध अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की प्रवर्तन कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी, ताकि आमजन, विशेषकर महिलाएं, स्वयं को सुरक्षित और साफ-सुथरे माहौल में महसूस कर सकें।












