उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने की मुनादी…

हल्द्वानी: गौला नदी के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के तहत प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के पास प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी की। डिप्टी कलेक्टर नवाजिश खलिक, तहसीलदार सचिन कुमार ने स्थानीय निवासियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, ताकि किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई से बचा जा सके।प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए हैं। मुनादी के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी ताकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।







