उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आमखड़ी नाले का पानी चेनेलाइज करने में जुटा प्रशासन, तपोवन और कृष्णा विहार समेत कई कॉलोनियों को मिली राहत
हल्द्वानी में लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर जल भराव भी होने लगा है। आमखड़ी नाले का पानी अब तपोवन कॉलोनी से होते हुए उसके आसपास के क्षेत्र में भर रहा है। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। जहां पर जेसीबी मशीन लगाकर पानी को चैनेलाईज किया जा रहा है, ताकि पानी की निकासी की जा सके। पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे आमजन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। आमखड़ी नाले का पानी काफी तेज से आ रहा है। ऐसे में तत्काल चैनलाईज का काम तेजी से किया जा रहा है। फिलहाल अन्य नाले खतरे के निशान से नीचे बह रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन की टीम अपनी नजर बनाए हुए हैं। तपोवन, कृष्णा विहार में गुल की नगर निगम और सिंचाई विभाग के माध्यम से निकासी बनवाने पर कॉलोनी को जलभराव से निजात दिलायी है।