उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : फुटपाथों पर किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन और नगर निगम ने की कार्रवाई…
नगर क्षेत्र में सड़क एवं फुटपाथों पर किए जा रहे अतिक्रमणों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करते हुए आज प्रशासन एवं नगर निगम हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अभियान सदर बाज़ार, कारखाना बाज़ार, पटेल चौक, बेलपार्क क्षेत्र, बर्तन बाज़ार एवं नया बाज़ार क्षेत्र में संचालित किया गया। इन क्षेत्रों में सड़कों और फुटपाथों पर किए गए 50 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने की सड़क के हिस्से को किराये पर देकर (Sub-letting) अथवा अस्थायी रूप से अन्य व्यक्तियों को उपयोग हेतु दिया गया था। ऐसे 10 दुकानदारों की पहचान की गई और उनके विरुद्ध जुर्माना लगाया गया।
अभियान के दौरान सड़क पर रखे गए ठेले, खोमचे, टेबल, बैनर एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया। साथ ही सार्वजनिक शौचालय के समीप बने अवैध ढांचे को भी ध्वस्त किया गया।
नगर निगम द्वारा लोगों से अपील की गई कि वे सार्वजनिक स्थानों, सड़कों एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें तथा शहर को स्वच्छ एवं अवरोधमुक्त रखने में सहयोग करें। प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध दोगुना जुर्माना एवं विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अभियान में गोपाल चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी; ऋचा सिंह, नगर आयुक्त; राहुल शाह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी; तहसीलदार हल्द्वानी; राजस्व टीम एवं नगर निगम प्रवर्तन दल उपस्थित रहे।



