उत्तराखण्ड
वन विभाग के पिंजरे में फंसा आदमखोर गुलदार, एक दिन पूर्व डाई साल के बच्चे को बनाया था निवाला (वीडियो)
पहाड़ो में इन दिनों गुलदार का आतंक एक आम बात हो चली है, ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, इसी बीच ज्योलिकोट क्षेत्र के चोपड़ा स्थित मटियाली गांव में एक दिन पूर्व गुलदार ने ढाई साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया था, जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला, वही काफी ढूंढ खोज करने के बाद आज सुबह वन विभाग की टीम को बच्चे का शव मिला, लेकिन आदमखोर हो चुके गुलदार की तलाश भी बहुत जरूरी थी।
ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग के साथ मिलकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया था, जिसमें वन विभाग को कामयाबी मिल गई है। आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है, जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर रानीबाग, हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। वहीं गुलदार के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है, हम आपको बता दें की कल शाम को 6:00 बजे ज्योलिकोट के चोपड़ा, मटियाली गांव में रहने वाले भानू राणा के ढाई साल के बच्चे को घर के आंगन से उठाकर ले गया था, इसके बाद से क्षेत्र में दहशत मची हुई थी, बच्चे का शव खोजबीन करने वाली टीम ने तो बरामद कर लिया, लेकिन आदमखोर गुलदार भी अब वन विभाग के पिंजरे में कैद हो चुका है।