उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: RTO प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, 114 वाहनों के चालान, 5 सीज
हल्द्वानी: संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में बुधवार को चलाए गए सघन प्रवर्तन अभियान के तहत 114 वाहनों के चालान किए गए और 5 वाहन सीज किए गए। यह कार्रवाई नियम विरुद्ध वाहन संचालन, ओवरलोडिंग, परमिट उल्लंघन, ओवरस्पीडिंग, तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी जैसे मामलों में की गई।
अभियान में विभिन्न श्रेणी के वाहन जैसे कि ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी बाइक और निजी कारें शामिल थीं।
प्रमुख क्षेत्रों में चेकिंग की जानकारी:
हल्द्वानी-भीमताल-धारी मार्ग पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान की निगरानी में कार्रवाई हुई।
भीमताल-भवाली क्षेत्र में परिवहन कर अधिकारी गोविंद सिंह द्वारा जांच की गई।
हल्द्वानी नगर क्षेत्र में परिवहन अधिकारी अनुभा आर्य की देखरेख में वाहन चेकिंग हुई।
नैनीताल क्षेत्र में निरीक्षक आरसी पवार द्वारा चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
हल्द्वानी-रुद्रपुर व कालाढूंगी मार्ग पर गिरीश कांडपाल और नंदन रावत की टीम ने कार्रवाई की।
विशेष प्रवर्तन बिंदु:
हल्द्वानी में 12 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर यूनिफॉर्म न पहनने पर चालान किया गया।
नैनीताल क्षेत्र में 35 वाहनों के चालान नो पार्किंग और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में किए गए।
इस अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक चंदन सुफ्याल, गोधन सिंह, चंदन ढैला, अनिल कार्की, अरविंद सिंह, और मोहम्मद दानिश आदि अधिकारी भी शामिल रहे।
संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।



