Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : देवखड़ी नाले किनारे घरों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई से बवाल, राजपुरा में खुली बैठक में उभरा भारी आक्रोश…

हल्द्वानी। देवखड़ी नाले के किनारे बसे स्थानीय निवासियों के घरों पर जिला प्रशासन द्वारा लाल निशान लगाए जाने के विरोध में आज राजपुरा क्षेत्र में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता एकत्र हुई और प्रशासन की इस कार्रवाई पर तीखा विरोध दर्ज कराया।बैठक में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी, निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार पिन्नू, कांग्रेस जिला महामंत्री मलय बिष्ट, विपिन गुप्ता, अनिल कनौजिया, गांधी नगर के पार्षद रोहित, पार्षद पुत्र ध्रुव कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल रहे।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि वे पिछले कई वर्षों से अपने घरों में रह रहे हैं, लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा जबरन उनके घरों पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं और उन्हें उजाड़ने का माहौल बनाया जा रहा है।लोगों ने प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर यह कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो वे न्यायालय की शरण लेंगे और सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे।स्थानीय निवासियों ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना या पुनर्वास विकल्प दिए बिना इस तरह से निशान लगाना न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी अनुचित है।बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई वापस नहीं ली तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी और उग्र आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]