उत्तराखण्ड
महंगी पड़ी अभद्रता करना, मेयर पति समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इन दिनों हरिद्वार की मेयर चर्चाओं में है। ताजा मामला मुख्य नगर आयुक्त को लेकर आया है। जहां पुलिस ने मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह के साथ अभद्रता और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मेयर अनिता शर्मा के पति और कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नेताजी के ऊपर बलवा अभद्रता समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। जिसके बाद इस मामले जांच मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी को सौंपी गई है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने शिकायत कर बताया कि 4 अगस्त को मेयर के पति अशोक शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ उनके कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। आरोप है कि अशोक शर्मा के साथ आए करीब 20 लोगों ने उनके कार्यालय में घुसकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। उन्हें सरकारी कार्य नहीं करने दिया। इस दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन भी नहीं है। पुलिस ने अशोक शर्मा समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में मेयर पति अशोक शर्मा का कहना है कि आज जनता की आवाज उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, उन्होंंने साफ कहा कि वह जेल जाने के लिए तैयार हैं।