उत्तराखण्ड
अपनी ही सरकार में धरने पर बैठने को मजबूर एबीबीपी के छात्र…
एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों ने जहां कल पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था उसके बाद आज भी एबीवीपी के छात्र कॉलेज परिसर में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, पुलिस के लाठीचार्ज में कल 2 छात्र भी घायल हो गए थे और वह भी आज धरने पर बैठे हैं, इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया,
एडमिशन में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एमबीपीजी कॉलेज के छात्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, वहीं अब छात्र लाठीचार्ज के विरोध में सीओ हल्द्वानी को हटाने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि सीओ के इशारे पर ही उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया जिसको लेकर आज छात्रों की प्राचार्य से तीखी नोकझोंक भी हुई, वहीं एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पुलिस द्वारा छात्रों पर किसी तरह का लाठीचार्ज नहीं किया गया छात्रों द्वारा सीओ की गाड़ी को घेरा गया था जिसको देखते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया।