उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड: जम्मू-कश्मीर से अधिकारियों का दल 18 अगस्त को देहरादून आएगा, खनन नीति और सर्विलांस सिस्टम का करेगा अध्ययन
देहरादून: उत्तराखंड की खनन नीति और निगरानी प्रणाली (Surveillance System) की सफलता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इससे सीख लेने की पहल की है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर से पांच वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल 18 अगस्त 2025 को देहरादून पहुंचेगा।यह दल उत्तराखंड खनन विभाग द्वारा लागू की गई पारदर्शी नीतियों, ई-निरीक्षण प्रणाली, जीपीएस ट्रैकिंग, पोर्टल आधारित परमिट प्रणाली और अन्य निगरानी व्यवस्थाओं का अध्ययन करेगा। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि किस प्रकार उत्तराखंड ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने और राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का बेहतर उपयोग किया है।उत्तराखंड खनन विभाग के निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को प्रेजेंटेशन, साइट विजिट और तकनीकी डेमो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस दौरे से दोनों राज्यों के बीच प्रशासनिक सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, और जम्मू-कश्मीर अपने खनन क्षेत्र में उत्तराखंड मॉडल को लागू करने पर विचार कर सकता है।



